फॉलो करें

मुंबई : बिजनेस सेंटर में लगी भीषण आग, कई लोग अंदर फंसे, बचाव अभियान तेजी से जारी

54 Views

मुंबई. जोगेश्वरी इलाके में 23 अक्टूबर गुरुवार की सुबह एक कमर्शियल इमारत में भयानक आग लग गई. अधिकारियों ने बताया कि जोगेश्वरी पश्चिम के बेहराम बाग के काजू पाड़ा में स्थित जेएनएस बिजनेस सेंटर में आज सुबह भीषण आग लग गई. देखते ही देखते इमारत से धुआं और लपटें उठने लगीं, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही मुंबई फायर ब्रिगेड, पुलिस और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास चल रहा है.

जेएनएस बिजनेस सेंटर में आज सुबह करीब 10.50 बजे लेवल-2 की आग लगी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगने की वजह से इमारत की ऊपरी मंजिलों पर कई लोग फंस गए थे. फायर ब्रिगेड के जवान सीढिय़ों और हाइड्रोलिक लिफ्ट की मदद से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में जुटे हैं. स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी राहत कार्य में सहायता कर रहे हैं.

आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही हैं. अब तक इमारत की एक तरफ की तीन मंजिलें जलकर खाक हो चुकी हैं और पूरी इमारत धुएं से भर गई है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. अधिकारी ने बताया कि फायर ब्रिगेड की एक दर्जन से अधिक गाडिय़ां आग बुझाने के अभियान में शामिल है. पूरी इमारत को खाली करा लिया गया है. कुछ लोग ऊपरी मंजिल पर फंसे है. अब तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है. इस घटना के कारण जोगेश्वरी पश्चिम के आसपास का ट्रैफिक प्रभावित हुआ है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल