99 Views
अखिल हिंदीभाषी युवा छात्र परिषद के केंद्रीय समिति के महासचिव रामनिवास कुमार और कोकराझार जिला समिति के अध्यक्ष गोपाल प्रासाद के नेतृत्व मे कोकराझार, चिरांग, उदालगुरी, बक्शा, और तामूलपुर जिला समिति के एक प्रतिनिधि दल बिटिसी के चीफ हंग्रमा मोहिलारी से मुलाक़ात किया और एक ज्ञापन सोपा ज्ञापन मे बिटिसी मे हिंदीभाषी समुदाय से नोमिनट एमसीएलए दिए जाने की मांग किया गया साथ ही बिटिसी के चीफ हंग्रमा मोहिलारी को छठ पूजा की सुभकामनाये दिया गया। बिटिसी के चीफ हंग्रमा मोहिलारी ने हिंदीभाषी समुदाय से नोमिनट एमसीएलए दिए जाने का अस्वसन दिया। वही बिटिसी इलाके के कुल 120 छठ पूजा समिति को एक कालीन 20 हज़ार रूपये की आर्थिक अनुदान दिए जाने की बात कही।





















