फॉलो करें

पीएनबी मंडल कार्यालय शिलचर में राजभाषा संगोष्ठी एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

41 Views

पंजाब नैशनल बैंक के मंडल कार्यालय, शिलचर द्वारा आज गरिमामय राजभाषा संगोष्ठी एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों में राजभाषा हिंदी के प्रयोग को प्रोत्साहित करना और कार्य संस्कृति में हिंदी के प्रयोग को और अधिक सशक्त बनाना था।

बताया गया कि पीएनबी में इस वर्ष 14 सितंबर से 13 अक्टूबर तक “हिंदी माह” मनाया गया, जिसके अंतर्गत विविध प्रतियोगिताओं जैसे—हिंदी कार्यशाला, निबंध लेखन, स्वरचित कविता, प्रश्नावली, आशुभाषण तथा “चित्र देखो, विचार लिखो” प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कर्मचारियों ने इन सभी प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

समारोह के दौरान विजेताओं को मंडल प्रमुख श्री सौरभ कुमार ने पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में श्री कुमार ने हिंदी माह के सफल आयोजन हेतु सभी कर्मचारियों को बधाई दी और आग्रह किया कि “सभी अधिकारी एवं कर्मचारी राजभाषा नियमों का पालन करते हुए अधिक से अधिक कार्य हिंदी में करें, जिससे बैंक की छवि और सुदृढ़ हो।”

कार्यक्रम का संचालन श्री अनिल कुमार भगत, वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा) द्वारा किया गया। समारोह में विभिन्न शाखाओं के अधिकारी, कर्मचारी और अतिथियों की सक्रिय उपस्थिति रही।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल