51 Views
मार्घेरिटा बाजार समिति के सलाहकार स्वर्गीय आशीष घोष ‘बुऊदा’ के निधन पर आज मार्घेरिटा बाजार के व्यापारियों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। बाजार परिसर में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित व्यापारियों और नागरिकों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि अर्पित की तथा मोमबत्तियाँ जलाकर दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
मार्घेरिटा बाजार समिति के सभापति श्री संतोष क्षेत्री ने कहा कि “हमने आज एक ऐसे कर्मठ और समर्पित सदस्य को खो दिया है, जिन्होंने जीवन भर बाजार समिति के विकास और एकता के लिए निरंतर योगदान दिया।”
इस अवसर पर बाजार समिति के सेक्रेटरी बप्पा पाल (इंचार्ज), औनेश भूषण, अरबिद जोशी, दिनेश अग्रवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
ज्ञातव्य है कि आशीष घोष ‘बुऊदा’ का जन्म 14 नवम्बर 1961 को हुआ था। वे लंबे समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय थे। 20 अक्टूबर 2025 को आकस्मिक बीमारी के कारण उनका निधन हो गया। उनके निधन से पूरे मार्घेरिटा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।





















