46 Views
गत गुरुवार रात शिलचर के नतुन पट्टी स्थित राजलक्ष्मी फूड सेंटर में हुई भाषा-विद्वेष से प्रेरित तोड़फोड़ की घटना को लेकर शनिवार को बांग्ला नवनिर्माण सेना (B.N.S.), मिष्टान्न विक्रेता कल्याण समिति तथा इटखोला मर्चेंट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया।
सूत्रों के अनुसार, चार असमिया युवक नशे की हालत में दुकान में घुसकर कर्मचारियों के साथ बहस में उलझ गए। उन्होंने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि दुकान में तोड़फोड़ भी की। बताया जाता है कि वे स्वयं को पुलिसकर्मी और मुख्यमंत्री के नज़दीकी बताते हुए भाषागत धमकियाँ देने लगे।
राजलक्ष्मी फूड सेंटर के स्वामी दीपांजन भट्टाचार्य ने बताया कि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन अन्य अब भी फरार हैं। उन्होंने सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।
बी.एन.एस. के प्रीतम देव ने प्रशासन से दोषियों को जल्द से जल्द कठोर दंड देने की अपील की।
वहीं मिष्टान्न विक्रेता कल्याण समिति के सचिव समर विजय घोष तथा इटखोला मर्चेंट एसोसिएशन के सदस्यों ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएँ सामाजिक सौहार्द के लिए खतरनाक हैं और दोषियों को उदाहरण स्वरूप सज़ा मिलनी चाहिए।





















