143 Views
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय करीमगंज में सोलर इंडस्ट्रियल आर.ओ. प्लांट का उद्घाटन
श्रीभूमि, 29 अक्टूबर 2025:
पूर्व राज्यसभा सांसद श्री मिशन रंजन दास ने आज पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, श्रीभूमि का दौरा कर सोलर इंडस्ट्रियल आर.ओ. वाटर प्लांट का शुभारंभ किया। यह प्लांट ओएनजीसी के सीएसआर फंड के अंतर्गत स्थापित किया गया है।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य श्री महेन्द्र सिंह एवं विद्यालय परिवार द्वारा मुख्य अतिथि के गरमजोशी से स्वागत के साथ हुई। विद्यार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक नृत्य-प्रदर्शन के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया, जिससे समारोह का माहौल उल्लासमय बन गया।
इस अवसर पर शत-प्रतिशत बोर्ड परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति-चिह्न, युवा संसद प्रमाणपत्र, तथा एसजीएफआई (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कक्षा दसवीं की छात्रा श्रेयोशी पॉल को विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि श्री मिशन रंजन दास ने अपने संबोधन में विद्यालय से अपने गहरे संबंधों का उल्लेख करते हुए विद्यालय के समग्र विकास हेतु हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सोलर आर.ओ. प्लांट विद्यालय को स्वच्छ, हरित एवं प्रदूषणमुक्त वातावरण की दिशा में आगे बढ़ाने का एक प्रेरक कदम है। यह पहल ‘मिशन लाइफ (Lifestyle for Environment)’ कार्यक्रम के अंतर्गत की गई है।
विद्यालय के प्राचार्य श्री महेन्द्र सिंह ने सोलर आर.ओ. प्लांट के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह विद्यालय परिवार के लिए एक अमूल्य संपत्ति सिद्ध होगा, जिससे स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों की उपस्थिति में सोलर इंडस्ट्रियल आर.ओ. वाटर प्लांट का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत मिशन लाइफ पहल के अंतर्गत एक पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का समापन हर्षोल्लास और प्रेरणादायक वातावरण में हुआ, जो विद्यालय के सतत विकास और विद्यार्थियों के कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।





















