होजाई 27 अक्टूबर होजाई शहर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ डूबते हुए सूर्य की पूजा आराधना की गई । छठ व्रत धारीयों ने संध्या 5:34 से पहले डूबते हुए सूर्य का अर्ग दिया तथा अपनी मनोकामनाओं को पूर्ण करने हेतु सूर्य देवता से कामना की ।होजाई शिव मंदिर स्थित पोखरी पर हजारों की संख्या में पुरूष एवं औरतो ने धूप दीप फल फूल ठेकुआ लेकर घाट पर पूजा अर्चना की और दूध और जल से सूर्य देवता को अर्ग दिया ।वही होजाई नया बाजार स्थित पोखरी पर भी हजारों भक्तों का ताता लगा हुआ था। सभी भक्त भक्ति भावना एवं श्रद्धा से भक्ति में डूबे हुए दिखाई दे रहे थे। इसके अलावा होजाइ के आमतोला मिलिक बस्ती मंडोली कपिल नदी के तट पर ब्रतधारीयो ने ने पूजा अर्चना की। होजाई के विशिष्ट पंडित पुना तिवारी ने लोगों को छठ महापर्व के महिमा के बारे में विस्तार पूर्वक इसके धार्मिक महत्व के बारे में बताया।उक्त अवसर पर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद था।पुलिस बल कानून ब्यवस्था बनाये रखने में लगे हुए थे।जिससे कोई अघटन न हो।





















