135 Views
विश्व हिंदू परिषद, त्रिपुरा प्रांत (पश्चिम त्रिपुरा जिला) के सेवाधाम, खेयरपुर स्थित परिसर में बजरंग दल शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन सत्र भव्य रूप से संपन्न हुआ।
उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ता डॉ. दिनेश तिवारी, क्षेत्र संगठन मंत्री, विश्व हिंदू परिषद (गुवाहाटी क्षेत्र) ने उपस्थित शिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “सशक्त भारत के निर्माण में शक्तिशाली युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।” उन्होंने “धर्मो रक्षति रक्षितः” के सिद्धांत पर बल देते हुए कहा कि बजरंग दल का बोधवाक्य “सेवा, सुरक्षा और संस्कार” प्रत्येक कार्यकर्ता के जीवन का आधार होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि “बजरंग दल के प्रेरणा स्रोत भगवान श्री हनुमान जी हैं, जिनके आदर्शों से प्रेरित युवा ही देश की कमान संभालेंगे।”
इस अवसर पर वर्ग प्रमुख श्री सचिन कलई, सर्वव्यवस्था प्रमुख श्री शंकर राय, प्रांत बजरंग दल संयोजक श्री टूटन शाह, प्रांत संगठन मंत्री श्री शशिकांत पांडे तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री राजेश लोहार की उपस्थिति रही। वर्ग के मुख्य शिक्षक श्री अमित देवनाथ, बौद्धिक प्रमुख श्री कौशिक पाल तथा सह प्रमुख श्री मृदुल दास ने भी अपने विचार रखे।

वर्ष 2025 के इस प्रशिक्षण वर्ग में त्रिपुरा प्रांत के विभिन्न जिलों से 120 शिक्षार्थी, 15 शिक्षक तथा 20 प्रबंधन सदस्य भाग ले रहे हैं। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह वर्ग युवाओं को राष्ट्र सेवा, अनुशासन, आत्मरक्षा एवं चरित्र निर्माण की दिशा में प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगीत के साथ उद्घाटन सत्र का समापन हुआ।





















