80 Views
व्यंग्य
एक पेड़ और गिद्ध।
एक गिद्ध सेठ जी के छत पर बैठा
देख, लोग हुआ हैरान
सेठ जी अनहोनी शंका से हुआ परेशान
किसी ज्ञानी को बात बताया
ज्ञानी ने इसे अशुभ संकेत बताया
सेठजी ने यज्ञ, हवन करवाया
तब जाकर सेठजी का शंका, डर भागा
यह सब देख दूर खड़ा एक पेड़
अपने आप को समझा अभागा
क्योंकि रोज उसपर बैठता था गिद्ध
गिद्धों से मुक्ति पाने हेतु पेड़ था परेशान
एक दिन आया पेड़ काटने वाला
उसने पेड़ को काट डाला
कटकर भी पेड़ खुश था
क्योंकि अब गिद्धों से मुक्त था
पेड़ की लकड़ी से एक कुर्सी बना
पेड़ और भी खुश हुआ
कटकर भी किसी का काम आया
उस कुर्सी पर नेता जी बैठा
फिर पेड़ अपने भाग्य को कोसा
किसी ने बताया पेड़ का दुर्भाग्य
तो किसी ने बताया सौभाग्य
अब आप ही बताए पेड़ का भाग्य
यह पेड़ का दुर्भाग्य था या सौभाग्य?
पवन कुमार शर्मा (शिक्षक)
दुमदुमा (असम)
मो.नं.९९५४३२७६७७





















