कोकराझार में अखिल हिंदीभाषी युवा छात्र परिषद (बीटीसी) की नई केन्द्रीय समिति गठित
रामनिवास कुमार अध्यक्ष, जीतेन्द्र गिरी महासचिव और शेखर यादव मुख्य सलाहकार नियुक्त
कोकराझार, — अखिल हिंदीभाषी युवा छात्र परिषद बीटीसी की केन्द्रीय समिति का साधारण सभा आज कोकराझार के माउवन भवन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर कोकराझार, चिरांग, उदालगुड़ी, बक्सा और तामूलपुर जिलों से सैकड़ों की संख्या में हिंदीभाषी समुदाय के प्रतिनिधि एवं सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध गायक जुबिन गर्ग के चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुई। सभा की अध्यक्षता भवानी शंकर कुर्मी ने की, जबकि परिषद के वरिष्ठ नेता रामनिवास कुमार ने सभा के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर परिषद के पूर्व अध्यक्ष शेखर यादव ने पुरानी समिति को भंग करने की घोषणा की और सर्वसम्मति से नई केन्द्रीय समिति के गठन की प्रक्रिया पूरी की गई।
नई समिति में रामनिवास कुमार को अध्यक्ष, जीतेन्द्र गिरी को महासचिव और शेखर यादव को मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया है। इसके अलावा राजेंद्र चौहान एवं प्रेम चंद्र राजभर को उपाध्यक्ष, आत्मा प्रसाद, रंजीत महतो, सूर्यकांत तिवारी को सचिव, गोपाल प्रसाद और जगलाल शर्मा को कार्यालय सचिव, शंकर चौहान और रतन चौहान को संगठन सचिव, चन्द्रशेखर साह को सांस्कृतिक सचिव तथा नागेंद्र ठाकुर को कोषाध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई।
कुल 51 सदस्यीय यह समिति सर्वसम्मति से गठित की गई है। कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों और सदस्यों ने नई समिति को फुलाम गमछा पहनाकर सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने परिषद की एकता, संगठन शक्ति और हिंदीभाषी समुदाय के सर्वांगीण विकास पर अपने विचार रखे।





















