फॉलो करें

त्रिपुरा में सम्पन्न हुआ विश्व हिंदू परिषद का बजरंग दल शौर्य प्रशिक्षण वर्ग एवं त्रिशूल दीक्षा समारोह

171 Views

त्रिपुरा में सम्पन्न हुआ विश्व हिंदू परिषद का बजरंग दल शौर्य प्रशिक्षण वर्ग एवं त्रिशूल दीक्षा समारोह

अगरतला (त्रिपुरा):
विश्व हिंदू परिषद, त्रिपुरा प्रांत के पश्चिम त्रिपुरा जिले स्थित सेवाधाम खेयरपुर में आयोजित बजरंग दल शौर्य प्रशिक्षण वर्ग एवं त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर त्रिपुरा सहित पूर्वोत्तर भारत के अनेक जिलों से युवा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री किशन प्रजापतराष्ट्रीय सहसंयोजक, बजरंग दल रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “बजरंग दल मंदिर मुक्ति से लेकर समाज की रक्षा तक के प्रत्येक आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाला संगठन है। हिंदू समाज की रक्षा और आत्मसम्मान की भावना को सशक्त करने हेतु यह संगठन निरंतर कार्यरत है।”

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे श्री सुशांत बनिकसीनियर साइंटिस्ट ऑफिसर, विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण विभाग, त्रिपुरा सरकार। इस अवसर पर प्रमुख संत श्री महंत गयामुनि जीश्री श्री कार्तिक प्रभु त्र्यंबकानंद पुरी जी महाराजश्री मिहिरानंद जी महाराज एवं श्री माधवानंद साधु बाबा महाराज जी सहित अनेक संत महात्मा उपस्थित रहे।

वर्ग के संचालन में वर्ग प्रमुख श्री सचिन कलईराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक श्री विमल कांति रायक्षेत्र बजरंग दल संयोजक श्री विष्णु भट्टाचार्यप्रांत संगठन मंत्री श्री शशिकांत पांडेयप्रांत मंत्री श्री शंकर रायप्रांत संयोजक श्री टूटन शाह तथा प्रांत सहसंयोजक श्री अमित देवनाथ सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम त्रिपुरा प्रांत में पहली बार आयोजित हुआ, जिसमें कुल 503 कार्यकर्ताओं ने त्रिशूल दीक्षा ग्रहण की। इसके अतिरिक्त 115 शिक्षार्थी15 शिक्षक एवं 45 प्रबंधक सदस्य प्रशिक्षण वर्ग में सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर नगर और ग्रामों से आए अनेक गणमान्य नागरिक, मंत्री, विधायक, व्यवसायी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे और कार्यक्रम की सराहना की।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में शौर्य, अनुशासन, संगठनभाव एवं आत्मरक्षा की भावना को जाग्रत करना था।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल