फॉलो करें

सीआरपीएफ ने “सिविक एक्शन प्रोग्राम” के तहत विद्यार्थियों को दी करियर मार्गदर्शन की जानकारी, लेखन सामग्री भी वितरित

76 Views

सीआरपीएफ ने “सिविक एक्शन प्रोग्राम” के तहत विद्यार्थियों को दी करियर मार्गदर्शन की जानकारी, लेखन सामग्री भी वितरित

आमराघाट, 10 नवम्बर 2025:
सिविक एक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत आज 147 बटालियन सीआरपीएफ के सचिनपुर कैंप द्वारा पटबारी एल.पी. स्कूल में विद्यार्थियों के बीच एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में सहायक कमांडेंट श्री परविंदर सिंह ने विद्यार्थियों को “भविष्य में करियर निर्माण एवं मार्गदर्शन” विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को सही दिशा में आगे बढ़ने, मेहनत और अनुशासन के महत्व पर प्रेरणादायक बातें साझा कीं।

इस अवसर पर स्कूल के हेडमास्टर श्री राजेन्द्र नारायण दास, सहायक शिक्षिका सुश्री आयशा बेगम लश्कर सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सीआरपीएफ की ओर से सभी विद्यार्थियों को लेखन सामग्री वितरित की गई।

गौरतलब है कि 147 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा इसके पूर्व भी दिनांक 22 अगस्त 2025 को चंद्रपुर एल.पी. स्कूल तथा 18 अगस्त 2025 को दक्षिण बोराई बस्ती एल.पी. स्कूल के विद्यार्थियों को लेखन सामग्री प्रदान की जा चुकी है।

सीआरपीएफ के इस सामाजिक पहल की स्थानीय लोगों एवं शिक्षकों ने सराहना की और विद्यार्थियों को प्रेरित करने के इस प्रयास के लिए बल का धन्यवाद व्यक्त किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल