फॉलो करें

शिलचर के वरिष्ठ पत्रकार अनिरुद्ध लस्कर के पिता का निधन

67 Views

शिलचर के वरिष्ठ पत्रकार अनिरुद्ध लस्कर के पिता का निधन

शिलचर, 11 नवम्बर:
शिलचर के श्यामाप्रसाद रोड निवासी पुलिस विभाग के सेवानिवृत्त डिप्टी सुपरिंटेंडेंट नीशित रंजन लस्कर का रविवार शाम दुखद निधन हो गया। वे 85 वर्ष के थे।

रविवार शाम करीब 5:30 बजे शिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SMCH) में उन्होंने अंतिम सांस ली। सुबह अचानक हृदयगति रुक जाने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था, परंतु चिकित्सकों के प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

स्वर्गीय निश्चित रंजन लस्कर अपने पीछे छोड़ गए हैं — एकमात्र पुत्र अनिरुद्ध लस्कर, जो इंग्लिश डेली “Eastern Chronicle” तथा न्यूज़-18 चैनल से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार हैं; एकमात्र पुत्री दोलंचापा भट्टाचार्य, जो हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकुर भट्टाचार्य की पत्नी हैं; इसके अलावा नाती-नातिन, परिजन और अनेक शुभचिंतक शोक संतप्त हैं।

गौरतलब है कि स्व. निश्चित रंजन लस्कर प्रतिष्ठित शिक्षाविद एवं राजनेता निबारन चंद्र लस्कर के पुत्र थे।
कुछ माह पूर्व ही उनकी पत्नी अपर्णा लस्कर का भी निधन हुआ था।

उनके निधन से समूचे बराक घाटी में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों, मित्रों, शुभचिंतकों एवं सहकर्मियों ने उनकी आत्मा की शांति और परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल