फॉलो करें

पूर्वोत्तर जनजाति शिक्षा समिति ने 2025 का ‘कृष्ण चंद्र गांधी पुरस्कार’ गुरुदेव कालीचरण ब्रह्म ट्रस्ट को देने की घोषणा की

42 Views

15 नवम्बर को कोकराझार में होगा सम्मान समारोह; जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम भी आयोजित

गुवाहाटी, 12 नवम्बर 2025 — असम प्रकाशन भारती के सभागार में आज पूर्वोत्तर जनजाति शिक्षा समिति (PJSS) द्वारा एक पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में विद्या भारती के अखिल भारतीय मंत्री एवं जनजातीय शिक्षा प्रभारी श्री ब्रह्माजी राव, पूर्वोत्तर जनजाति शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री बसंत अग्रवाल तथा सचिव डॉ. अभिजीत पायेंग उपस्थित रहे।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2007 से पूर्वोत्तर जनजाति शिक्षा समिति प्रतिवर्ष कृष्ण चंद्र गांधी पुरस्कार प्रदान करती आ रही है। यह पुरस्कार उन व्यक्तियों या संस्थाओं को दिया जाता है जिन्होंने पूर्वोत्तर भारत के जनजातीय समाज में शिक्षा, सामाजिक उत्थान और जनजागरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया हो। पुरस्कार का उद्देश्य जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा के प्रसार के प्रति जनचेतना बढ़ाना और दूरस्थ क्षेत्रों में कार्यरत स्वयंसेवकों व संस्थाओं को प्रोत्साहित करना है।

वर्ष 2025 के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए कोकराझार स्थित गुरुदेव कालीचरण ब्रह्म ट्रस्ट का चयन किया गया है। समिति ने बताया कि यह संस्था जनजातीय समाज की शिक्षा, सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक-आर्थिक उन्नयन के क्षेत्र में वर्षों से सराहनीय कार्य कर रही है।

कृष्ण चंद्र गांधी पुरस्कार समारोह आगामी 15 नवम्बर 2025 को कोकराझार में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम भी मनाया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान, पूर्वोत्तर जनजाति शिक्षा समिति की उप-समिति “कृष्ण चंद्र गांधी फाउंडेशन” द्वारा जनजातीय समाज में शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले पाँच व्यक्तियों को जनजातीय गौरव सम्मान पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल