फॉलो करें

दुमदुमा के रूपाई चाय बागान में गर्माया महौल । एक व्यक्ति के हमले में एक महिला की मृत्यु एक गंभीर रूप से घायल।

45 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 12 नवंबर : तिनसुकिया जिला के दुमदुमा के समीप बाघजान थाना अंतर्गत रूपाई चाय बागान के 14 नंबर लाइन में गत रात  एक सनसनीखेज हत्याकांड का मामला सामने आया है। इस हत्याकांड के बाद कुछ उत्तेजित लोगों ने अभियुक्त के घर में आग लगा दी तथा आरोपी घर में रखे गए ऑटो वाहन को भी आग के हवाले कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार विगत रात सोए अवस्था में सास शिला नंद और बहू रश्मि कर्मकार पर जानलेवा हमला किए जाने के कारण रश्मि कर्मकार गंभीर रूप से घायल होकर डिब्रूगढ़ के असम मेडिकल कॉलेज में चिकित्साधीन है। वहीं उसकी सास शीला नंद को अस्पताल ले जाते वक्त मृत्यु हो गई। गत रात को उत्तेजित कुछ लोगों ने आरोपी नरोत्तम भूमिज के आवास में
आग लगा दी तथा एक ऑटो को भी जला कर कर दिया। बताया जाता है कि उस रात नरोत्तम भूमिज ने जानलेवा हमला किया था। इस  हत्याकांड से जुड़े आरोपी नरोत्तम भूमिज (37) को बाघजान पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
इस घटना की तीव्र निंदा करते हुए असम चाय जनजाति छात्र संस्था,असम चाय जनजाति महिला समिति , अखिल असम आदिवासी महिला शक्ति ने सरकार और प्रशासन से रश्मि कर्माकर को बेहतर इलाज मुहैया कराने की माँग की। दुमदुमा, रूपाई और अन्य इलाकों में अवैध शराब के कारोबार से इलाके का माहौल खराब होने का भी आरोप लगाते हुए मामले की जांच किए जानेक मांग की। अखिल असम आदिवासी महिला शक्ति के सदस्य रश्मि कर्मकार बागान अंचल में असामाजिक कार्य के विरुद्ध के अलावा लोगों के बीच जागरूकता कार्य में सक्रिय रूप से जुड़ी हुई थी। बहरहाल इस घटना को लेकर पुलिस तहकीकात कर रही है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल