57 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 12 नवंबर : असम विज्ञान समिति के दुमदुमा शाखा के सौजन्य तथा दुमदुमा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सहयोग से राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर नौवी और दसवीं छात्र-छात्राओं के लिए गणित और विज्ञान का कार्यशाला आयोजन किया गया
सभा के प्रारंभ में असम के कंठ जुबीन गर्ग , रेडियो उद्घोषक सैयद सादुल्ला, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बांसुरी वादक दीपक शर्मा, प्रख्यात नागरा वाचक रामचरण भराली और असम विज्ञान सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भौतिक विज्ञानी डॉ. दिलीप कुमार चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक मिनट का मौन रखा गया।
सभा की अध्यक्षता शाखा के अध्यक्ष डॉ. मीना देवी बरुआ ने की तथा महासचिव धीरेन डेका ने सभा के उद्देश्यों को व्याख्यान किय, वहीं विद्यालय की प्रधानाचार्य संगीता बरकाकती ने राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाने तथा कार्यशालाओं के आयोजन के विषय की जानकारी दी।
असम सरकार के अंतर्गत समल शिक्षक द्वय माकुम हिंदी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य सुनील कुमार और बड़हापजान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विज्ञान शिक्षक सुब्रत चक्रवर्ती ने राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के विषय के पाठ्यक्रम के अनुसार तैयार प्रश्नों का प्रशिक्षण दिया ।कार्यशाला में गणित विषय हेतु असम विज्ञान सोसायटी, दुमदुमा शाखा के संयुक्त सचिव उत्पल पुजारी और शाखा के आजीवन सदस्य आरती सरकार सोनवाल ने विज्ञान विषय के संचालक के रूप में उपस्थित रहा। इसके अलावा कार्यशाला के संचालन में कोषाध्यक्ष एवं आजीवन सदस्य अर्जुन बरुआ, आजीवन सदस्य क्रमशः दीपाली सैकिया, डेज़ी तालुकदार और रूबी चौधरी ने सहयोग प्रदान किया।कार्यशाला का समापन अध्यक्ष डॉ. मीना देवी बरुआ के वक्तव्य और धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।





















