63 Views
भुवनेश्वर नगर जीपी कार्यालय के शुभ उद्घाटन पर उल्लासपूर्ण वातावरण
भुवनेश्वर नगर, बड़खोला (कछार)
गुरुवार
विशेष संवाददाता – प्रेरणा भारती दैनिक
बड़खोला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भुवनेश्वर नगर ग्राम पंचायत के नव निर्मित कार्यालय भवन का शुभ उद्घाटन गुरुवार को एक गरिमामय समारोह के बीच संपन्न हुआ। भुवनेश्वर नगर जिला परिषद के अंतर्गत आने वाले इस जीपी कार्यालय का उद्घाटन ग्राम पंचायत सभापति श्रीमती शिबा रानी सिन्हा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में काछार जिला परिषद अध्यक्ष श्री कंकन नारायण सिकिदार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भुवनेश्वर नगर जिला परिषद सदस्या श्रीमती फरीदा परवीन, स्टार सीमेंट प्रोजेक्ट मैनेजर श्री बीरजू पांडे, बड़खोला बीडीओ श्री ऐनुल हक मुल्ला, बड़खोला क्षेत्रीय सभापति श्रीमती मीता रानी नाथ, तथा श्रीकोना मंडल भाजपा अध्यक्ष श्री जयप्रकाश सिन्हा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, तथा पंचायत के सदस्यगण भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यालय भवन के शिलान्यास के उपरांत एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में जूनियर इंजीनियर श्री नजरुल हक ने जानकारी दी कि भवन निर्माण पर लगभग 20 लाख रुपये की अनुमानित लागत आई है।
सभा में उपस्थित अतिथियों ने क्षेत्रीय विकास, प्रशासनिक सुविधा विस्तार और ग्रामीण संपर्क बढ़ाने के मुद्दों पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष कंकन नारायण सिकिदार ने अपने संबोधन में कहा कि भुवनेश्वर नगर के समग्र विकास के लिए जिला प्रशासन पूर्णतः प्रतिबद्ध है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह नया कार्यालय भवन स्थानीय जनता के लिए जनसेवा का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा।
कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों एवं उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और इस नई शुरुआत को क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
भुवनेश्वर नगर, बड़खोला (कछार)
गुरुवार
विशेष संवाददाता – प्रेरणा भारती दैनिक





















