भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती: हाइलाकांडी में तैयारियाँ तेज, धोलाई चाय बागान में होगा भव्य समारोह
हाइलाकांडी, 14 नवंबर। रिपोर्ट: सौरजीत धर
आदिवासी समुदाय के महानायक, महान स्वतंत्रता सेनानी और जन-जन के प्रेरणास्रोत भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को भव्य स्तर पर मनाने के लिए हाइलाकांडी जिला सज-धज कर तैयार है। जिले के चाय समुदाय की पहल पर धोलाई चाय बागान में कल एक विशेष स्मृति-समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारियाँ अंतिम चरण में पहुँच गई हैं।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को हाइलाकांडी जिला भाजपा कार्यालय में एक महत्वपूर्ण तैयारी बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले के चाय समुदाय की विभिन्न शाखाओं के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक की अध्यक्षता जिला चाय सोसाइटी के अध्यक्ष अमर गोआला ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा—
“भगवान बिरसा मुंडा केवल आदिवासी समाज के नायक नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा-पुंज हैं। उनकी 150वीं जयंती हमारे लिए गौरव और सौभाग्य का अवसर है। इसीलिए हम इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक और स्मरणीय बनाने जा रहे हैं।”
बैठक में असम प्रदेश चाय सोसाइटी के उपाध्यक्ष चौधरी चरण गौड़, जिला महासचिव जाहर नाथ, पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम कैरी, पूर्व उपाध्यक्ष प्रल्लाद दुशास, उपाध्यक्ष जगत कुर्मी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
बैठक में विस्तृत रूप से निम्न विषयों पर चर्चा की गई—
- कार्यक्रम की मंच और सांस्कृतिक व्यवस्था
- अतिथियों के स्वागत व सुरक्षा प्रबंध
- बिरसा मुंडा के जीवन, आंदोलन और योगदान पर आधारित विशेष प्रस्तुति
- युवाओं को जागरूक करने हेतु ऐतिहासिक परिचर्चाएँ
चाय सोसाइटी ने स्पष्ट किया कि यह समारोह केवल उत्सव नहीं, बल्कि युवा पीढ़ी को भगवान बिरसा मुंडा के संघर्ष, बलिदान और आदर्शों से परिचित कराने का अभियान है। कार्यक्रम में उनके जीवन-संघर्ष, उलगुलान आंदोलन और आदिवासी समाज के उत्थान में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला जाएगा।
बैठक के समापन पर आयोजकों ने जिले के सभी समुदायों और वर्गों के लोगों से धोलाई चाय बागान में आयोजित होने वाले इस ऐतिहासिक समारोह में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।
यह उम्मीद की जा रही है कि यह कार्यक्रम हाइलाकांडी जिले में भगवान बिरसा मुंडा की अमर विरासत को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा।





















