फॉलो करें

*शब्दाक्षर हरियाणा का कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह सम्पन्न*

68 Views
कोलकाता/भिवानी: विगत दिवस भिवानी में राष्ट्रीय हिन्दी साहित्यिक संस्था शब्दाक्षर की हरियाणा प्रांतीय ईकाई के द्वारा कवि सम्मेलन आयोजन किया गया। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने दूरभाष से सभी शब्दाक्षरियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएंँ प्रेषित कीं। संस्था का उद्देश्य हिंदी भाषा का उत्थान व हिंदी साहित्य का सृजन संरक्षण है। प्रस्तुत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भरत सिंह परमार थे और विशिष्ट अतिथि रामेश्वर जांगड़ा थे। समारोह की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ‘निर्मल’ ने की तथा मंच संचालन का महती दायित्व प्रदेश महामंत्री सुरेश कवि कलाकार चैहड़ कलाँ ने निर्वहन किया। प्रदेश भर से पधारे अन्य संस्था पदाधिकारी व सदस्य कवि-कवयित्रियों ने अपनी रचनाओं से समां बांध दिया। प्रतिभागी कवि-कवत्रियों में मधु गोयल, डॉ.राजबाला ‘राज’, सुनीता करोथवाल, युवा कवयित्री खुशबू जैन, डॉ.मनोज भारत, सुरेश भारती ‘नादान’, राजेश ‘सरल’, अक्षयराज शर्मा, युवा कवि विमल जाँगिड़ तथा श्री ज्ञानेंद्र जी आदि भागीदार रहे। संचालक सुरेश कलाकार ने दोहा पढा-
आटा हिंदी  का रखो, उसका करो बखान,
इंग्लिश,उर्दू को रखो, चुटकी नमक समान।
कार्यक्रम अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ‘निर्मल’ जी ने अपने ये शेर सुनाकर सभा का समापन किया-
बस खताओं का  हिसाब  रख लेना
फिर सजा कुछ भी जनाब रख लेना
जी करें है तेरे दिल की जुबान बन जाऊँ
तेरे बेजान ख्यालों की जान बन जाऊँ।
धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री शुरेश कलाकार ने ज्ञापित किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल