98 Views
बलिदानी मंगल पांडेय की स्मृति में बनेगी संस्था; समाज के प्रतिभाशाली व्यक्तियों को प्रतिवर्ष दिया जाएगा सम्मान
शिलचर, 16 नवम्बर: बलिदानी मंगल पांडेय के आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने और समाज में उत्कृष्ट योगदान करने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आज शिलचर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता चाय उद्योग से जुड़े विशिष्ट व्यक्तित्व कमलेश सिंह ने की।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बलिदानी मंगल पांडेय की स्मृति में एक संस्था का गठन किया जाएगा। यह संस्था प्रतिवर्ष समाज के विशिष्ट कलाकारों, खिलाड़ियों, मेधावी छात्रों और समाजसेवियों को सम्मानित करेगी।

रुद्र महायज्ञ आयोजन समिति द्वारा शहीद मंगल पांडेय की मूर्ति स्थापना के लिए संग्रहित राशि, जो वर्तमान में बैंक में जमा है, संस्था को हस्तांतरित की जाएगी। इस राशि को फिक्स डिपॉज़िट में रखा जाएगा, और उससे मिलने वाले ब्याज से प्रतिवर्ष सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
संस्था सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों की सहायता भी करेगी।
बैठक में उपस्थित मुख्य व्यक्तियों में रुद्र महायज्ञ आयोजन समिति के महासचिव दिलीप कुमार, सह कोषाध्यक्ष राहुल नुनिया, प्रमुख दानदाता राजेंद्र जिंदल, महेश सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, राजन कुंवर, फूलमती कलवार, तथा सह प्रचार प्रमुख रितेश नुनिया शामिल थे। सभी ने संस्था के गठन और इसके उद्देश्यों का एकस्वर में समर्थन किया।





















