26 Views
शोधार्थियों और विश्वविद्यालयों का समाज से सीधा संवाद होना चाहिए – डॉ. मोहन भागवत जी
जयपुर, 16 नवंबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी ने कहा कि समाज किन बातों से लाभान्वित होता है, यह समझने के लिए शोधार्थियों और विश्वविद्यालयों को समाज से सीधा संवाद बढ़ाना होगा। कुछ विषय केवल ज्ञान के होते हैं, जबकि कई विषय समाज के उपयोग और उत्थान से जुड़े होते हैं। इसलिए विश्वविद्यालयों का समाज से जुड़ाव मजबूत और निरंतर होना चाहिए।
सरसंघचालक जी रविवार को मालवीय नगर स्थित पाथेय कण संस्थान के सभागर में आयोजित ‘युवा शोधार्थी संवाद – शाश्वत मूल्य, नए आयाम’ कार्यक्रम में युवा शोधार्थियों से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने शोधार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए।





















