पीएम श्री स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय कोकराझार (असम) में 18 नवम्बर 2025 को मॉडल यूथ ग्राम सभा (MYGS) का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं, नेतृत्व क्षमता एवं उत्तरदायी नागरिकता का व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना था।
कार्यक्रम का संपूर्ण आयोजन विद्यालय के दो शिक्षकों—*श्री पंकज शर्मा, PGT भूगोल* एवं *श्री सुरेन्द्र कुमार पाल, TGT सामाजिक विज्ञान*—द्वारा किया गया, जिन्होंने विद्यार्थियों को MYGS से संबंधित विस्तृत एवं व्यवहारिक जानकारी प्रदान की।
यह संपूर्ण कार्यक्रम विद्यालय के प्राचार्य *श्री नूरुल आलम बरभुइया* जी के मार्गदर्शन और प्रेरणा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
सत्र के दौरान विद्यार्थियों ने ग्राम विकास से जुड़े विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए, सार्थक बहस में भाग लिया और निर्णय प्रक्रिया की वास्तविक अनुभूति प्राप्त की—जो “लोकतंत्र की पाठशाला – School of Democracy” की अवधारणा को जीवंत रूप से प्रतिबिंबित करता है।
यह पहल भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय के मार्गदर्शन में “विकसित भारत @2047” के विज़न के अनुरूप आयोजित की गई। इस कार्यक्रम ने नवोदयन विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ किया और उन्हें जागरूक, आत्मविश्वासी एवं समाज के प्रति उत्तरदायी भविष्य के नेतृत्वकर्ता बनने हेतु प्रेरित किया।





















