उधारबंद विधानसभा: उम्मीदवारों की दावेदारी तेज, जनसंपर्क में जुटे संभावित प्रत्याशी
प्रेरणा भारती संवाददाता निहार कांति राय, उधारबंद:
चुनाव में अभी लगभग तीन महीने का समय शेष है, लेकिन उधारबंद विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक हलचल अब चरम पर। डिलिमिटेशन के बाद क्षेत्र की भौगोलिक रूपरेखा के साथ-साथ जनसंख्या संरचना में भी बड़ा बदलाव आया है। मालूग्राम शहर क्षेत्र के जुड़ने से मतदाताओं की संख्या अब दो लाख के पार जा सकती है। इसी के साथ, खासकर सत्तारूढ़ दल के भीतर उम्मीदवार पद के दावेदारों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
सूत्रों के अनुसार, इस बार उधारबंद से टिकट की दौड़ में कई मजबूत नाम शामिल हैं। दो बार के भाजपा मंडल अध्यक्ष और अनुभवी राजनीतिक व्यक्तित्व नबरुन चक्रवर्ती, पूर्व 5 नंबर वार्ड के पार्षद व भाजपा सदस्य श्यामापद राय, तथा जिले की समिति के सदस्य सुरेंद्र सिंह—तीनों ही विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय जनसंपर्क अभियान चलाए हुए हैं। सुरेंद्र सिंह लगातार सामाजिक कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने में जुटे हैं।
जिला समिति के कार्यकारी सदस्य नीलाभ दत्ता मजूमदार (मृदुल) भी चुनावी तैयारी और जनसंपर्क को प्राथमिकता दे रहे हैं।
इधर, संभावित उम्मीदवारों की सूची में एक नया नाम भी जुड़ गया है—अरिजीत ताती। चाय बागान के श्रमिक परिवार से आने वाले अरिजीत का नाम सामने आते ही स्थानीय दावेदारों की संख्या और बढ़ गई है।
प्रेरणा भारती के साथ एक विशेष बातचीत में अरिजीत ताती ने बताया कि वे चाय बागान के बूथ अध्यक्ष रह चुके हैं और विभिन्न चाय बागानों के लोगों से उनकी लगातार बातचीत होती रही है। उन्होंने कहा कि—
“चाय बागान के लोग चाहते हैं कि मैं चुनावी मैदान में उतरूं। उनका आशीर्वाद और विश्वास ही मेरी ताकत है।”
उन्होंने कुम्भा, कुम्भीरग्राम, पातीछड़ा, आयनाछड़ा, घुंटिभारी, दयापुर, नगर, चंडीघाट, अमरानगर, काशीपुर, अर्काटीपुर सहित कई चाय बागान क्षेत्रों में बैठकें की हैं। स्थानीय लोगों ने भी उनके चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। वर्तमान में वे व्यापक जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं।
अरिजीत ताती ने आत्मविश्वास जताते हुए कहा कि यदि पार्टी उन्हें टिकट देती है, तो वे जीत दर्ज कर उधारबंद में चाय बागान समुदाय की आवाज को मजबूती से उठाएंगे।
उधारबंद में बदलते राजनीतिक समीकरणों के बीच सभी की निगाहें अब भाजपा की उम्मीदवार सूची पर टिकी हैं।





















