37 Views
शिलचर सदर थाने के ओसी का तबादला, नए अधिकारी की नियुक्ति पर संशय बरकरार
शिलचर, 21 नवंबर:
शिलचर सदर थाने के अधिकारी–प्रभारी (ओसी) अमृत कुमार सिंह का तबादला कर उन्हें गुवाहाटी पुलिस कमिश्नरेट में भेजा गया है। हालांकि सदर थाने में उनके स्थान पर किसे नियुक्त किया जाएगा, इस संबंध में पुलिस विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
इधर श्रीभूमि जिले से पाथरकांदी थाने के ओसी सोमेश्वर कौड़ और बदरपुर थाने के ओसी उत्तम अधिकारी—दोनों को ही स्थानांतरित कर काछार जिले में भेजा गया है। दोनों अधिकारी इंस्पेक्टर पद के हैं। चर्चाओं के अनुसार, इन्हीं दो अधिकारियों में से किसी एक को शिलचर सदर थाने का नया ओसी नियुक्त किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
पुलिस प्रशासन में हुए इन ताबड़तोड़ तबादलों को लेकर जिले में तरह–तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। नए ओसी की नियुक्ति का आधिकारिक आदेश जारी होने का इंतजार जारी है।





















