नशा विरोधी अभियान में श्रीभूमि पुलिस की बड़ी सफलता
एक सप्ताह में लगभग 4 करोड़ रुपये का मादकद्रव्य बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
श्रीभूमि, 21 नवंबर: नशा व मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में श्रीभूमि पुलिस ने मात्र एक सप्ताह के भीतर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। अलग-अलग स्थानों पर चलाए गए तीन अभियानों में पुलिस ने लगभग चार करोड़ रुपये मूल्य का गांजा बरामद किया है। इस दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया तथा तीन वाहन जब्त किए गए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पाथरकान्दी और राताबाड़ी क्षेत्रों में चलाए गए अभियानों में भारी मात्रा में सूखा गांजा बरामद किया गया।
पहली कार्रवाई:
बीते दिन चाँदखिरा–पाथरकान्दी रोड पर परित्यक्त अवस्था में खड़ी TR05F 0465 नंबर की एक टाटा पंच गाड़ी से पुलिस ने कुल 56 पैकेटों में भरा 255 किलोग्राम सूखा गांजा बरामद किया। वाहन चालक पुलिस के पहुंचने से पहले फरार होने में सफल रहा। बरामद गांजे की कालाबाजारी कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये आंकी गई है।
वाहन से असम और त्रिपुरा पंजीकरण के दो नकली नंबर प्लेट — TR04F 0523 और AS11X 2226 भी मिले हैं।
दूसरी कार्रवाई:
इसी सप्ताह गुरुवार को पुलिस ने TR05J-1807 नंबर की एक बोलोरो पिकअप को पाथरकान्दी थाना क्षेत्र के चाँदखिरा रेलवे ब्रिज के पास से बरामद किया। यह वाहन त्रिपुरा से वैकल्पिक मार्ग से गुजरते हुए पाथरकान्दी की ओर आ रहा था। मछली परिवहन के लिए उपयोग किए जाने वाले इस वाहन में तलाशी के दौरान बर्फ से भरे खाली कार्टनों के नीचे छिपाकर रखा गया लगभग पाँच क्विंटल (500 किलोग्राम) सूखा गांजा मिला। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपये बताई गई है। इस मामले में भी चालक और सहचालक वाहन छोड़कर फरार हो गए।
तीसरी कार्रवाई:
उसी दिन राताबाड़ी थाना क्षेत्र के पास खड़ी एक एस-प्रेसो कार से पुलिस ने करीब 15 किलोग्राम गांजा बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने हेलालुद्दीन नामक एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
इन तीनों घटनाओं में श्रीभूमि पुलिस ने कुल मिलाकर लगभग चार करोड़ रुपये मूल्य का गांजा जब्त करते हुए नशा कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि तस्करों की पहचान व नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच जारी है।





















