193 Views
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जयपुर शाखा ने आज पूरे भारत के साथ अपना 73वां स्थापना दिवस मनाया।
असम प्रांत के काछार जिले की जयपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शाखा के पदाधिकारियों ने परिषद का 73वां स्थापना दिवस यानी राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस मनाया। परिषद के उपाध्यक्ष विभास देव राय ने जयपुर के ब्लॉसम इंग्लिश स्कूल के मैदान में सुबह ९ बजे परिषद का झंडा फहराकर दिन का शुभारंभ किया। अगले वक्ता शुभ्रजीत आचार्य ने अपने भाषण में परिषद के जन्मकाल से लेकर वर्तमान तक के विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डाला। बाद में, स्वच्छता गतिविधियों को अंजाम दिया गया। जयपुर थाना, जयपुर कामरंगा ग्राम पंचायत, जयपुर सरकारी चिकित्सालय , राजाबाजार डाकघर, आरसीबीपी स्कूल, पंजाब नेशनल बैंक और नूतन बाजार व राजाबाजार क्षेत्र की दुकानों को परिषद के पदाधिकारियों द्वारा सैनिटाइज किया गया। कोरोना महामारीकाल पर नज़र रखते हुए ऑनलाइन ड्राइंग प्रतियोगिता व नृत्य की प्रतियोगिता आगे बढ़ाया। शाखा सचिव प्रसेनजीत पाल ने कहा कि प्रतिभागी 12 जुलाई तक अपने स्वयं के ड्राइंग और नृत्य प्रदर्शन के वीडियो जमा कर सकेंगे और परिणाम 14 जुलाई को घोषित किए जाएंगे।
इस कार्यक्रम में उपस्थित थे शाखा के अध्यक्ष बाबुल विश्वास , संपादक प्रसेनजीत पाल, प्रमुख कार्यकर्ता शुभ्रजित आचार्य, परिषद के कार्यकर्ताओं में से मिटन रॉय, अयन अधिकारी, दीपू दास, लवी नाथ, प्रियंका दास, प्रिया चंदा, दीप दास, उत्तम सोम, शिवा दे, रंजीत दे आदि ।