मार्घेरिटा गांधी विद्या मंदिर हाई स्कूल में हाई स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट परीक्षा समिति का गठन
भुवनेश्वर प्रसाद, मार्घेरिटा, 21 नवम्बर।
मार्घेरिटा गांधी विद्या मंदिर हाई स्कूल के प्रांगण में आज आगामी हाई स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट (HSLC) परीक्षा 2026 के सफल संचालन हेतु परीक्षा समिति का गठन सर्वसम्मति से किया गया। बैठक की अध्यक्षता श्री रंजन शर्मा ने की, जबकि विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनिल सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान प्रधानाचार्य श्री अनिल सिंह ने पिछले वर्ष की परीक्षा संबंधी विवरण रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा आगामी परीक्षा के लिए निर्धारित गाइडलाइन और आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को विस्तार से दी। इसके साथ ही पुरानी समिति को भंग कर नई परीक्षा समिति का औपचारिक गठन किया गया।
नई गठित समिति इस प्रकार है:
- सभापति: श्री रंजन शर्मा
- सचिव: श्री अनिल सिंह (प्रधानाचार्य, गांधी विद्या मंदिर हाई स्कूल)
- सदस्य:
- श्री आशीष पाल (वार्ड कमिश्नर, मार्घेरिटा म्युनिसिपल बोर्ड)
- श्री आनंद शर्मा (चेयरमैन, MMB)
- श्री रणबीर कांत देव
- श्री विजय पांडेय
- श्री बिष्णु भट्टाचार्य
- श्रीमती सुनीता देव
- ऑडिट रिपोर्ट के लिए जिम्मेदार: श्री राकेश सिंह एवं श्री मनीष शर्मा
बैठक के अंत में मार्घेरिटा माकुम बागान मॉडल हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री हेमंत सैकिया ने परीक्षा ड्यूटी से संबंधित दिशा-निर्देश और जिम्मेदारियों के बारे में शिक्षकों को विस्तृत जानकारी प्रदान की।
विद्यालय प्रशासन ने आशा व्यक्त की कि नवगठित समिति के सहयोग से आगामी HSLC परीक्षा का संचालन अनुशासित, पारदर्शी और सफलतापूर्वक संपन्न होगा।





















