रविन्द्र सदन हाई स्कूल में 7 करोड़ रुपये की नई इमारत का शिलान्यास
हीरक बनिक, रामकृष्णनगर | 22 नवंबर
रामकृष्णनगर विधानसभा के नव–संयुक्त गोबिंदगंज-नगेंद्रनगर ग्राम पंचायत क्षेत्र स्थित पुराने शिक्षण संस्थान रविन्द्र सदन हाई स्कूल में शुक्रवार एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बने स्थानीय लोग। 7 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली स्कूल की नई इमारत का शिलान्यास रामकृष्णनगर विधानसभा के विधायक विजय मलाकर ने सम्पन्न किया। यह परियोजना RIDF-X 2024–25 के तहत कार्यान्वित होगी।
शिलान्यास कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुति के माध्यम से अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। इसके बाद विभिन्न सामाजिक संगठनों और विद्यार्थियों ने विधायक विजय मलाकर को स्मृति–चिन्ह एवं उपहार देकर सम्मानित किया।
अपनी संबोधन में विधायक मलाकर ने कहा,
“पंचायत चुनाव के समय मैंने यहां के लोगों से वादा किया था कि इस स्कूल के लिए 7 करोड़ रुपये स्वीकृत कराऊंगा। आज उस वादे को पूरा करते हुए शिलान्यास कर पा रहा हूँ।”
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद पहली बार असम को ऐसा मुख्यमंत्री मिला है जिसकी नेतृत्व क्षमता और दूरदर्शिता से शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में व्यापक बदलाव आया है। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने रामकृष्णनगर विधानसभा क्षेत्र के चार स्कूलों के लिए पहले ही 7–7 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इनमें से नेताजी नगर हाई स्कूल का निर्माण कार्य 90% पूरा हो चुका है, जबकि अन्य स्कूलों के कार्य तेजी से प्रगति पर है।
विजय मलाकर ने पूर्ववर्ती सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि 75 वर्षों में कई विधायक और सांसद चुने गए, परंतु किसी ने भी रविन्द्र सदन हाई स्कूल की जर्जर इमारत को सुधारने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। जबकि उस समय के प्रधानाचार्य और प्रबंधन समिति ने कई बार सहायता की गुहार लगाई थी।
उन्होंने दावा किया कि पिछले पाँच वर्षों में मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा के नेतृत्व में असम शिक्षा और अधोसंरचना विकास के क्षेत्र में देशभर का ध्यान आकर्षित करने में सफल हुआ है और कई राज्य अब असम के मॉडल को अपना रहे हैं।
विधायक ने आशा व्यक्त की कि नई इमारत तैयार होने के बाद विद्यार्थियों के लिए अध्ययन वातावरण और भी बेहतर होगा।
कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य अबुल कलाम, रामकृष्णनगर मंडल भाजपा अध्यक्ष प्रीतम पाल, वार्ड आयुक्त संदीप दत्ता, मंडल उपाध्यक्ष देवाशीष दत्ता, एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष राहुल दास, क्षेत्रीय पंचायत सदस्य सुबोध दास, स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएँ तथा स्थानीय निवासी उपस्थित थे।





















