96 Views
काछार जिला उपायुक्त किर्थी जल्ली ने देश मे बढ रहे कोराना संक्रमण बढने से कछार कै ग्रामिण एवं शहरी क्षेत्रों मे 144 धारा तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया है ताकि भीङ पर नियंत्रण करने तथा संक्रमण रोकने के लिए ऐसा किया गया।
कछार मे कङी कार्यवाही करने के लिए जिला उपायुक्त ने असम के मुख्यमंत्री तथा आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का हवाला दिया।