225 Views
शिव दुर्गा क्लब तथा रोटरी क्लब ने संयुक्त रुप से किया सहायता सामग्री का वितरण
आज पुनीछोड़ा चाय बागान में शिव दुर्गा क्लब तथा रोटरी क्लब ने संयुक्त रुप से जरूरतमंदों के बीच सहायता सामग्री का वितरण किया। जरूरतमंद लोगों के बीच बिस्कुट, चिप्स और केक का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ताओं में लालन प्रसाद ग्वाला, बिस्वजीत दास, संजू देब, रामदास ग्वाला, प्रसाद भर और बबलू दास आदि उपस्थित थे।