फॉलो करें

जवाहर नवोदय विद्यालय हरिनगर, श्रीभूमि में ब्रस्मपुत्र बालीबॉल लीग’ का आयोजन

52 Views
आज दिनांक 23-11-25 को जवाहर नवोदय विद्यालय हरिनगर, श्रीभूमि में ब्रस्मपुत्र बालीबॉल लीग’ का आयोजन किया गया।’ ब्रस्मपुत्र बालीबॉल लीग असम का एक प्रतिष्ठित खेल संथ है, जो असम के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को खेल के प्रति जागरूक करता हैं। इस प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय हैलाकांडी तथा सिलचर की टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जीनाथन वाइफेडू (सर्किल ऑफिसर आरके नगर) थे। सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य श्री योगेश कुमार ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों का असमिया परंपरा के अनुसार भव्य सागत किया तथा समस्त आगंतुकों को अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जोनाथन वाइ‌फेड ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस दौरान असम के सुप्रसिद्ध दिवंगत गायक तथा अभिनेता जुबिन गर्ग को फूल एवं माला अर्पण कर याद किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में प्रतिभागियो से खेल को खेल भावना से खेलने की अपील की तथा इसके आयोजन के लिए विद्यालय परिवार की भूरि-भूरि प्रशंसा की। तत्पश्चात् बिहु नृत्य का रंगरंग कार्यक्रम विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके बाद खेल का सफल आयोजन हुआ। सभी टीमों ने खेल नियमों एवं मैत्रीभाव को आत्मासात करते हुए इस प्रतियोगिता को सफल बनाया। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक के मनिंदर सिंह के धन्यवाद ज्ञापन से से हुआ। उन्होंने अपने भाषण द्वारा पूरे विद्यालय परिवार की ओर में ममस्त अतिथियों धन्यवाद दिया तथा प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल