46 Views
तापांग ब्लॉक के वर्षांगन ज़ीपी के अंतर्गत रतनपुर कॉलोनी सार्वजनिक श्रीश्री शनिपूजा इस वर्ष भी भक्ति-उत्साह और पूर्ण धार्मिक आस्था के साथ सम्पन्न हुई। सुबह से रात तक पूजा, महाप्रसाद वितरण और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का क्रम चलता रहा।
‘लायंस क्लब ऑफ शिलचर वैली व्यू’ के चेयरमैन संजीव राय की पहल पर आयोजित नि:शुल्क जल वितरण कार्यक्रम विशेष सराहना प्राप्त करता है। शाम को आयोजित सम्मान समारोह में समिति के अध्यक्ष सजल कांति दास और सचिव सुमेन्द्र चंद्र दास के नेतृत्व में 41 विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कलाकार पिंकी सिंह दास ने मंदिर विकास के लिए एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया और भविष्य में भी सहयोग का आश्वासन दिया। सामाजिक दायित्व के तहत तीन मेधावी छात्रों को शैक्षणिक सहायता तथा जरूरतमंदों के बीच वस्त्र वितरण किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक किशोर नाथ, समाजसेवी संजीव राय, जिला परिषद सदस्य निपेन्द्र चंद्र दास सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। अंत में ‘सुर संगम’ के कलाकारों ने पिंकी सिंह दास के निर्देशन में मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
धार्मिक श्रद्धा, सामाजिक उत्तरदायित्व और सामुदायिक सद्भाव का सुंदर समन्वय प्रस्तुत कर रतनपुर की वार्षिक शनिपूजा ने इस वर्ष भी एक अनुकरणीय उदाहरण स्थापित किया।





















