मंत्री रूपेश ग्वाला ने राष्ट्रीय राजमार्ग 37 के चौड़ी करण का भूमिपूजन किया ।
23 नवम्बर :– तिनसुकिया जिला के दुमदुमा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का काम प्रारंभ हो गया है। माकुम ओवर ब्रिज से दुमदुमा रुपाई साईडिंग तक सड़क की मरम्मत तथा सड़क का चौड़ीकरण का भूमिपूजन आज राज्य के केबिनेट मंत्री तथा स्थानीय विधायक रूपेश ग्वाला ने किया। आज रूपाई साइडिंग के डाक्टर डी सी बोरा नर्सिंग होम के सम्मुख एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। मालूम हो कि विगत दिनों असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रुपाई हाई स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दुमदुमा के विभिन्न विकास कार्यों कि सामुहिक तौर पर आधारशिला रखी थी। इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर दुमदुमा पौर सभा की अध्यक्षा कान्ता भट्टाचार्य , समाजसेवी तथा अंचल के जन्म लग्न से भाजपा की नेत्री लक्ष्मी नेउग , लोक निर्माण विभाग के अभियन्ता अरुप कुमार श्याम , पथ निर्माण के ठेकेदार प्रदिप कुमार अध्यापक सहित अंचल के अनेक वरिष्ठ लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आंचलिक पंचायत अध्यक्ष भरत भजनी ने किया।





















