हाइलाकांदी, 24 नवंबर: हाइलाकांदी जिले के अंतर्गत सभी चाय बागानों के बागान पंचायत प्रतिनिधियों के साथ आज एक सौहार्दपूर्ण और सार्थक बैठक आयोजित की गई। गागला छड़ा स्थित अपने आवास पर प्रतिनिधियों को ससम्मान आमंत्रित कर उनका स्वागत किया गया।
बैठक में चाय बागानों की वर्तमान समस्याओं तथा उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा हुई। सभी प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर आगामी 2026 के विधानसभा चुनाव में पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया।
बैठक के अंत में सभी उपस्थित प्रतिनिधियों ने एक स्वर में “हर हर महादेव” का जयघोष किया और श्रमिक एकता को सलाम किया — “श्रमिक एकता जिंदाबाद!”
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे — बारात चाय श्रमिक यूनियन के कार्यकर्ता रविंद्र शील, राजकुमार कर्मी, मुन्ना शील, चाय जनगोष्ठी के सचिव राजेश ग्वाला व गागलाछोड़ा के चंदा भुइंया सहित अनेक प्रतिनिधि।





















