फॉलो करें

मसिमपुर कैंटोनमेंट में लचित बोरफुकन की जयंती समारोह का आयोजन

46 Views
मसिमपुर कैंटोनमेंट में लचित बोरफुकन की जयंती समारोह का आयोजन
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय मासिमपुर के एन सी सी कैडेट्स ने लचित बोरफुकन की जयंती (लाचित दिवस) 24 नवंबर के अवसर पर जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया यह दिवस लाचित बोरफुकन की वीरता और सरायघाट के युद्ध में असमिया सेना की जीत का प्रतीक है। इस अवसर पर मासिमपुर कैंटोनमेंट अखुरा चौक पर 3 बीएन एन सी सी एवं 62 गर्ल्स बीएन एन सी सी के समन्वित प्रयास से पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय मासिमपुर के एन सी सी कैडेट्स ने विशेष कार्यक्रम में भाग लिया | कैडेट्स ने सर्वप्रथम प्रतिमा स्थल की साफ सफाई की फिर रंगोली बनाकर फूलो से सजावट की कार्यक्रम का शुभारम्भ में लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ चमोली जी ने उद्घाटन भाषण दिया, जिसमें उन्होंने लचित बोरफुकन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कैडेट्स को बताया कि लाचित बोरफुकन ने विपरीत परिस्थितियों में एक विशाल मुगल सेना के खिलाफ अपने काल की सबसे बड़ी जीत हासिल की थी। उनकी वीरता और बलिदान को आज भी याद किया जाता है और उन्हें “पूर्वोत्तर का शिवाजी” कहा जाता है। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में सर्वश्रेष्ठ कैडेट को दिया जाने वाला “लाचित बोरफुकन स्वर्ण पदक” उनकी वीरता का सम्मान करने के लिए स्थापित किया गया है। लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ चमोली जी ने कैडेट्स से बोरफुकन जी की वीरता, देशभक्ति और नेतृत्व क्षमता से प्रेरणा ग्रहण करने का आग्रह किया। तत्पश्चात उन्होंने लचित बोरफुकन की वीरता और योगदान को याद करते हुए प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि प्रदान की इस कार्यक्रम में केन्द्रीय विद्यालय मासिमपुर के करीबन 62 एन सी सी कैडेट्स ने सेकंड ऑफिसर रश्मि विश्वास के साथ भाग लिया | इस कार्यक्रम के सफलता पूर्ण आयोजन में 3 बीएन एन सी सी के स्टाफ का विशेष योगदान रहा | सम्पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ हरपाल सिंह जी के निर्देशन में संभव हुआ |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल