फॉलो करें

श्रीभूमि के पटेलनगर में दो लोरियों की आमने-सामने टक्कर, एक चालक की मौत

41 Views
श्रीभूमि के पटेलनगर में दो लोरियों की आमने-सामने टक्कर, एक चालक की मौत

आज सुबह श्रीभूमि शहर के निकट पटेलनगर स्थित लोकनाथ पेट्रोल पंप के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक लोरी चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, त्रिपुरा से शिलचर की ओर जा रही NL 01 AE 0243 नंबर की लोरी और AS 01 C 5076 नंबर की दूसरी लोरी आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों लोरियाँ राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित गहरे गड्ढे में जा गिरीं। हादसे में एक लोरी चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचती है। पुलिस तथा स्थानीय लोगों की मदद से मृत चालक के शव को बाहर निकालकर करिमगंज सिविल अस्पताल भेजा गया, जहाँ शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मर्ग में रखा गया है।

हादसे में मारे गए लोरी चालक की पहचान अब्दुल हकीम के रूप में हुई है, जिनका घर कुमारघाट बताया गया है। दूसरी लोरी का चालक दुर्घटना के तुरंत बाद घटनास्थल से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल