फॉलो करें

सब्जी फसलों में एकीकृत कीट प्रबंधन पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन

32 Views

हाफलांग स्थित कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) दीमा हसाओ द्वारा सब्जी फसलों में एकीकृत कीट प्रबंधन (आईपीएम)
विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण
आईसीएआर–राष्ट्रीय एकीकृत कीट प्रबंधन अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली द्वारा वित्त पोषित था।
दीमा हसाओ एक पर्वतीय जिला है, जहाँ अधिकांश किसान आज भी झूम कृषि पद्धति अपनाते हैं। हाल के वर्षों में
कुछ क्षेत्रों में किसानों द्वारा कीटनाशकों का सीमित उपयोग शुरू हुआ है, जिससे जैव विविधता पर प्रतिकूल
प्रभाव पड़ने की संभावना है। इस चुनौती को देखते हुए केवीके ने किसानों को सुरक्षित एवं टिकाऊ खेती के प्रति
जागरूक करने के उद्देश्य से आईपीएम प्रशिक्षण की पहल की।


प्रशिक्षण में 40 किसानों ने भाग लिया। विशेषज्ञों ने उन्हें सब्जी फसलों में प्रमुख कीटों एवं रोगों की पहचान,
उनके लक्षण, क्षति एवं एकीकृत प्रबंधन उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। किसानों को जैविक
कीटनाशकों, ट्राइकोडर्मा, फेरोमोन ट्रैप, प्राकृतिक शत्रुओं तथा सांस्कृतिक एवं यांत्रिक विधियों के उपयोग से
रसायनों पर निर्भरता कम करने के तरीकों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शंकर हेमंत गोगोई,
विशेषज्ञ (पाद संरक्षण) द्वारा किया गया, जिन्होंने विभिन्न कीट एवं रोग प्रबंधन तकनीकों पर व्याख्यान दिया।
सुश्री पार्के गोगोई, विशेषज्ञ (उद्यान) ने प्राकृतिक खेती, जैविक इनपुट के उपयोग तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड के
महत्व पर चर्चा की। वहीं श्री बासोरिंग नुनिसा ने खेतों में खरपतवार प्रबंधन के विषय पर किसानों को प्रशिक्षित
किया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन किसानों को फील्ड विज़िट और पद्धति प्रदर्शन करवाया गया, जिसमें उन्होंने खेत
में कीट प्रबंधन तकनीकों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया।

समापन समारोह में दीमा हसाओ स्वायत्त परिषद के माननीय कार्यकारी सदस्य श्री मोंजीत नैडिंग मुख्य अतिथि
के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने किसानों को सुरक्षित एवं वैज्ञानिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया और
केवीके के प्रयासों की प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में किसानों को बीज किट, ट्राइकोडर्मा, नीम तेल और नीम खली
वितरित की गई।
किसानों ने प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी बताया और कहा कि इससे उन्हें सब्जी फसलों में कीट एवं रोग प्रबंधन
की नई एवं सुरक्षित तकनीकों को सीखने का अवसर मिला।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल