54 Views
ज़रूरी तो नहीं
यह ज़रूरी तो नहीं कि
हर बीमारी के लिए
खून की जाँच करवाई जाए
कभी – कभी हमें अपने व्यक्तित्व
की जाँच भी करवा लेनी चाहिए
क्या पता हमारे अंदर मानवता,
उदारता, दया, करुणा
आदि की कमी न हो गई हो?
आग में तप कर ही सोना
खरा बनता है
अपने जीवन को आग में
तपा कर खरा बनाने वाले ही
इन मानवीय मूल्यों को महत्व देते है;
वरना जीते तो सब हैं
ऐसा जीना भी क्या जीना
जिसने इन मानवीय मूल्यों
को आत्मसात् न किया हो
(अनीता सिंह)





















