फॉलो करें

दुमदुमा जातीय विद्यालय की  रजत जयंती के अवसर पर क्विज़ प्रतियोगिता 6 दिसंबर को

30 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती

26 नवंबर : दुमदुमा जातीय विद्यालय रजत जयंती 2025 के  आलोक में सभी सरकारी और निजी स्कूलों के आठवीं से दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के बीच 6 दिसंबर को सुबह 10 बजे स्कूल परिसर क्विज़ प्रतियोगिता आयोजन  की जाने की जानकारी स्कूल के प्रधानाचार्या सुरभि मोरान ने दी है। प्रधानाचार्या ने प्रत्येक स्कूल से छात्रों की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अनुरोध किया है।उल्लेखनीय  है कि इस अवसर पर गत 16 नवंबर को दुमदुमा के गोईपानी अंचल में स्कूलों में प्राथमिक (क) मझलिया (ख) और माध्यमिक (ग) स्तर पर छात्र-छात्राओं के बीच तीन शाखा में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में आठ स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अंश ग्रहण किया था।  प्रतियोगिता का निर्णायक में क्रमशः चित्रकार बीरेन शर्मा और अर्जुन तांती उपस्थित रहे । चित्रांकन प्रतियोगिता में पहला, दूसरा और तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्थान श्रेणी ए में दीप महाली (तालपथार मॉडल स्कूल), एकांश बोरा (दुमदुमा डान बास्को स्कूल) और रूमा माझी (ज्यूपिटर इंग्लिश अकादमी) ने जीता, ख शाखा में क्रमशः सोनाली मुंडा (गोईपानी मझलिया स्कूल) ,नितुमनी बार्ला (लिटिल स्टार), ग शाखा में संजय सोनवाल (दुमदुमा जातीय विद्यालय), किरण सावासी (दुमदुमा जातीय विद्यालय) और प्राची कर्माकर (दुमदुमा जातीय विद्यालय) ने पुरस्कार जीता।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल