शिलचर, 30 नवंबर: समाज मित्र एनजीओ की ओर से घुंगुर दुर्गापल्ली शिव मंदिर परिसर एवं आसपास के इलाकों में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। संगठन के सामान्य सचिव अभिषेक नाथ ने बताया कि स्वच्छता अभियान समाज सेवा का एक प्रमुख अंग है। समाज को प्रदूषणमुक्त बनाना उनका मुख्य उद्देश्य है, साथ ही संगठन विभिन्न सेवा-कार्य भी नियमित रूप से करता है।
नाथ ने कहा कि संगठन के कार्यालय के पास ही शिलचर मेडिकल कॉलेज होने के कारण इलाके की स्वच्छता अत्यंत महत्वपूर्ण। उन्होंने इस संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी ध्यान आकर्षित किया।
संस्था की इस पहल की सराहना करते हुए स्थानीय भाजपा नेता बप्पा सूत्रधर ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे समाजसेवी कार्यों में उनकी टीम सक्रिय रूप से सहयोग करेगी।
अभियान में संगठन के अध्यक्ष शंकु दास सहित लगभग 15–20 सदस्य सक्रिय रूप से शामिल हुए और पूरे उत्साह के साथ स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाया।





















