फॉलो करें

असम विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाई गई गीता जयंती

22 Views
असम विश्वविद्यालय, 1 दिसम्बर (सोमवार)। संस्कृत विभाग में मोक्षदा एकादशी के पावन अवसर पर गीता जयंती का समारोह भक्तिभाव और मर्यादित गरिमा के साथ मनाया गया। मार्गशीर्ष मास की इस तिथि पर ही भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को श्रीमद्भगवद्‌गीता का उपदेश दिया था, इसी स्मृति को संजोने हेतु प्रतिवर्ष यह समारोह आयोजित किया जाता है।
कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो. शांति पोखरेल, प्रो. गोविंद शर्मा तथा अतिथि प्राध्यापक डॉ. कल्लोल राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके साथ ही संस्कृत सहित अन्य विभागों के स्नातकोत्तर प्रथम एवं तृतीय सत्र के विद्यार्थी तथा शोधार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। शोधार्थी तानिया पाइन ने गीता के मंगल श्लोकों के सस्वर उच्चारण से वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए डॉ. कल्लोल राय ने गीता जयंती के दार्शनिक और सांस्कृतिक महत्व का उल्लेख किया।
शोधार्थिनी विजयालक्ष्मी शर्मा ने गीता के तीन प्रमुख मार्ग—कर्मयोग, ज्ञानयोग और भक्तियोग—का विस्तृत विवेचन प्रस्तुत किया। वहीं डॉ. विश्वजीत रूद्र पाल ने गीता के जीवनोपयोगी सिद्धांतों और उसकी व्यावहारिक प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। स्नातकोत्तर छात्र सौरभ नाथ और शोधार्थी अनिमा राय विश्वास ने भी गीता अध्यन की आवश्यकता और उससे मिलने वाले जीवनदर्शन को रेखांकित किया।
विभागाध्यक्ष प्रो. शांति पोखरेल ने विद्यार्थियों को प्रतिदिन गीता पाठ की प्रेरणा देते हुए कर्मयोग की महत्ता समझाई। प्रो. गोविंद शर्मा ने गीता के श्लोकों के माध्यम से कर्मयोग की उत्कृष्टता को स्पष्ट किया।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण गीता के सांख्ययोग (द्वितीय अध्याय) का सामूहिक पाठ रहा, जिसमें सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने सम्मिलित होकर आध्यात्मिक एकता की अनुभूति की। अंत में धन्यवाद ज्ञापन और शांतिमंत्र के साथ समारोह का विधिवत् समापन हुआ।
गीता जयंती का यह आयोजन न केवल अध्यात्म और संस्कृति के प्रति सम्मान को अभिव्यक्त करता है, बल्कि विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों और ज्ञान की संवर्धन की दिशा में एक सराहनीय पहल सिद्ध हुआ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल