24 Views
2 दिसम्बर, फुलेरतल: फुलेरतल के मर्कुलिन गरमघाट क्षेत्र में चलाए गए संयुक्त अभियान में भारी मात्रा में हेरोइन बरामद होने के बाद दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। सोमवार को 147 नंबर सीआरपीएफ और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), गुवाहाटी की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह बड़ी कार्रवाई की।
अभियान के दौरान 530 साबुन के केसों में छिपाकर रखी गई कुल 6.15 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। इस संबंध में जेकब मार और मेलोडी मार नामक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को लक्षीपुर थाने में पेश कर प्रारंभिक पूछताछ की गई।
अभियान का नेतृत्व 147 नंबर सीआरपीएफ की क्यूएटी टीम के इंचार्ज इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार तथा एनसीबी, गुवाहाटी यूनिट के प्रभारी इंस्पेक्टर सलामत ने किया।
प्रशासन के अनुसार यह बरामदगी मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है और मामले की गहराई से जांच जारी है।





















