16 Views
आयोजन कमेटी सांसद कृपानाथ मल्लाह के नेतृत्व में विदेश मंत्री पबित्र मार्गेरेटा से मिला
मंत्री जी ने कई सुझाव और सलाह कमेटी को दी
नई दिल्ली (विशेष संवाददाता ): प्रज्ञा मेल बहुभाषी राष्ट्रीय कवि सम्मेलन के सन्दर्भ में आयोजन कमेटी के सदस्यों ने सांसद कृपानाथ मल्लाह के नेतृत्व में भारत सरकार के विदेश और टेक्सटाइल राज्यमंत्री पबित्र मार्गेरेटा से एक औपचारिक मुलाकात की।
जिसमे विदेशी कवियों के सन्दर्भ से लेकर कवि-सम्मेलन के विस्तार को लेकर विचार विमर्श हुआ।
प्रज्ञा मेल के बहुभाषी राष्ट्रीय कवि -सम्मेलन के आयोजन की प्रशंसा की और इसमें भाग लेने में अपनी रूचि जताई और कहा कि अगले वर्ष से मै भी अपना योगदान देना चाहूँगा।
इस मुलाकात में असम के सांसद कृपानाथ मल्लाह के अलावा आयोजन कमेटी के सदस्यों में समाजसेवी संदीप त्रेहान,सम्पादक अरुण बर्मन और अंतराष्ट्रीय पत्रकार रत्नज्योति दत्ता भी शामिल हुए। प्रज्ञा मेल के बहुभाषी कविता महोत्सव का चौथा संस्करण 20 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।





















