सभा का कार्य सुंदर एवं व्यवस्थित चल रहा था उसी दौरान प्रेमराज ग्वाला द्वारा दिए गई सुझाव से कुछ लोग असहमत नजर आए एवं विवाद की स्थिति पैदा हो, उससे पहले पल्लव लोचन दास ने मोर्चा संभाला एवं मेडिकेल भर्ती में चाय बागान के परीक्षार्थियों के लिए आरक्षित आसनों की बारीकियों को विस्तार से सभा के समक्ष रखा एवं उन्होंने सुझाव दिया की बराक घाटी के चाय जनजाति से संबंधित सभी संगठन आपस में विचार विमर्श कर अपना सुझाव उन्हें दे ताकि विषय को मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की जा सके एवं जरूरत पड़ने पर चाय संगठनों से जुड़े कुछ लोग गुवाहाटी जाकर मुख्यमंत्री से चर्चा कर सकें, इसकी व्यवस्था वह करेंगे। हिंदीभाषी युवा मंच की तरफ से राजेंन कुंवर ने पल्लव लोचन दास के माध्यम से मुख्यमंत्री को राष्ट्रभाषा एवं चाय जनगोष्टी उन्नयन मंच द्वारा चाय जानगोष्टी के कल्याण में की गई मांगों को दोहराते हुए एक ज्ञापन सौपा।
बराक चाय जनजागृति मंच के तरफ से बोलते हुए चंद्रजीत नुनिया ने यह सुझाव रखा की मेडिकल भर्ती में चाय जानगोष्टी के लिए दी गई आरक्षण की प्रतिशत को बढ़ाया जाए एवं बराक घाटी और ब्रह्मापुत्र वैली के चाय जनगोष्टियो के लिए आरक्षण की मात्रा अलग-अलग निर्धारित की जाए ताकि बराक घाटी और ब्रह्मपुत्र वैली के चाय जनगोष्ठियों में आपसी द्वंद पैदा ना हो । सभा में लखीपुर के पूर्व विधायक राजदीप ग्वाला एवं करीमगंज के सांसद कृपानाथ माला से यह आग्रह किया गया की वह बराक घाटी के चाय जानगोष्टी से संबंधित सभी संगठनों की एक बैठक बुलाएं और आपसी सहमति से फैसला लेकर मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाए ताकि मेडिकल में भर्ती के लिए तय की गई चाय जनगोष्टी के लिए आरक्षण के तहत भर्ती होने में बराक घाटी के चाय जानगोष्टी एवं ब्रह्मपुत्र वैली के चाय जनगोष्टी के परीक्षार्थियों में किसी भी तरह का विवाद एवं द्वन्ध की कोई गुंजाइश ना हो।