फॉलो करें

शादी समारोह में रसगुल्ले की कमी को लेकर मचा विवाद, दोनों पक्षों में जबरदस्त मारपीट,शादी के गठबंधन भी टूटे

17 Views
अनिल मिश्र/पटना
कभी बंगाल और उड़ीसा में सबसे पहले रसगुल्ला कहां बनाने की कला का शुभारंभ को लेकर पिछले कई वर्षों पहले विवाद शुरू हुआ था।जिसको लेकर यह मामला खुब सुर्खियां बटोरी थी।इसी रसगुल्ले की कमी को लेकर भगवान बुद्ध की ज्ञान प्राप्ति नगरी बिहार प्रदेश के गया जिले के बोधगया में इन दिनों सुर्खियां पुनः बटोर रही है। दरअसल बोधगया थाना क्षेत्र के हथियार गांव के निवासी महेंद्र प्रसाद के पुत्र का विवाह विगत 29 नवंबर को होना तय था।उसी दिन
बोधगया के एक निजी होटल में आयोजित शादी समारोह उस समय अखाड़ा बन गया, जब रसगुल्ला की कमी को लेकर दूल्हा–दुल्हन पक्ष में विवाद भड़क गया। घटना पिछले 29 नवंबर की बताई जा रही है, जिसकी सीसीटीवी फुटेज कल बुधवार को सामने आई है।इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी में खाना परोसा जा रहा था और उसी दौरान मिठाईयों का राजा यानी रसगुल्ला कम पड़ने को लेकर दोनों पक्षों के बीच तकरार शुरू हो गई, जो कुछ ही मिनटों में मारपीट में  बदल गई। इस दौरान आरोप है कि लात–घूंसे, कुर्सियाँ—जो हाथ आया, उससे  बराती और घराती के दोनों पक्ष एक-दूसरे पर टूट पड़े। इस झड़प में कई लोग घायल भी हुए हैं।जानकारी के मुताबिक इस शादी समारोह में जयमाला से लेकर अधिकतर रस्में पूरी हो चुकी थीं और मंडप में बैठकर विवाह होना ही बाकी रह गया था।लेकिन रसगुल्ले पर शुरू हुआ हंगामा इतना बढ़ गया कि शादी ही रद्द करनी पड़ी।
Oplus_16908288
इस संबंध में दूल्हा के पिता महेंद्र प्रसाद का कहना है कि विवाद सिर्फ रसगुल्ले को लेकर हुआ था, लेकिन दुल्हन पक्ष ने उन लोगों पर  दो लाख रुपए दहेज मांगने का झूठा आरोप लगाकर बोधगया थाना में मुकदमा दर्ज करवा दिया है। इस पर महेंद्र प्रसाद का कहना है कि मुकदमे के बाद भी वे शादी कराने के लिए तैयार थे, लेकिन दुल्हन पक्ष किसी भी हालत में तैयार नहीं हुआ । इस घटना के संबंध में दूल्हे के पिता महेंद्र प्रसाद ने बुधवार को बताया कि रसगुल्ले की कमी को लेकर मारपीट की गई थी, लेकिन दुल्हन पक्ष की ओर से बोधगया थाने में दहेज की मांग को लेकर झूठा मुकदमा किया है। बताया जाता है कि मुकदमे के बावजूद दूल्हे पक्ष के लोग दुल्हन पक्ष के परिजनों को शादी के लिए मनाते रहे लेकिन वे लोग तैयार नहीं हुए। जबकि दूल्हा की मां मुन्नी देवी का आरोप है कि जब दोनों पक्ष समझौते के करीब थे, तभी दुल्हन पक्ष के लोग शादी में लाए गए जेवर–गहने को उठा ले गए और दुल्हन को साथ लेकर होटल से निकल गए। उनका कहना है कि होटल की बुकिंग भी दूल्हा पक्ष ने ही कराई थी और आज भी वे शादी के लिए तैयार हैं, लेकिन दुल्हन पक्ष अड़ा हुआ है।इस शादी समारोह के सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मामला और गरमा गया है। हालांकि इस संबंध में बोधगया पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर जांच में जुट गई है।अब आने वाले समय ही बताएगा कि रसगुल्ले की लड़ाई को लेकर शादी के गठबंधन में दुल्हा-दुल्हन एक दूजे को होते हैं या रसगुल्ले की लड़ाई अदालतों में पहुंचने के बाद ही फैसला हो पायेगा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल