फॉलो करें

गीता जयन्ती समारोह आयोजित

26 Views
विक्रम सम्वत्. २०८२ सोमबार
मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि
ता:अंग्रेजी ०१/१२/२०२५(सोमवार)सायम्
०४:०० बजे विवेकानन्द विद्यालय हाफलंग में संस्कृत भारती डिमा हासाऔ द्वारा गीता जयन्ती समारोह का आयोजन किया गया था ।
उक्त सभा मे डिमा हासाओ जनपद के संयोजक गणेश जैसी जी मुख्य अतिथि के रुप मे विश्व हिन्दु परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री दिनेश तिवारी जी विश्व हिन्दु परिषद  डिमा हासाओ के समेन्द्र लङमाइलाइ जी विश्व हिन्दु परिषद, आर एस एस और नेपाली संस्कृति सुरक्षा परिषदके पदाधिकारी गीता प्रशिक्षण केन्द्र डिमा हासाओ जनपद के प्रमुख निर्मल ढुङ्गाना जी और शिक्षक प्रमुख वेद प्रसाद उपाध्याय जी एवं कार्यकर्ता और विद्यार्थी उपस्थित थै।
कार्यक्रम का शुभारम्भ द्वीप प्रज्वलन, ध्येय मंत्र, अम्रित वचन, गीता श्लोक से किया गया ।मुख्य अतिथि जी ने विद्यार्थी और सभि कार्यकर्ता को गीता के बारे मे विश्लेषण किया, विभिन्न कार्यक्रम के साथ अन्त में संयोजक के भाषन में संस्कृत पठन_पाठन के बारे मे सरकार(Government) को भि निम्न प्राथमिक विद्यालय में लाने के लिए बोलना पड़ेगा बोल के प्रस्ताव रखा। और अन्तः में शान्ति मंत्र के साथ कार्यक्रम का विश्राम किया।।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल