दुमदुमा अंचल के रूपाई साइडिंग में स्थित सन 2001 में स्थापित माडर्न अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल वार्षिक उत्सव तथा रजत जयंती वर्ष का शुभारंभ विभिन्न कार्यक्रम के साथ किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्कूल की स्थापना के रजत जयंती के अवसर पर 25 झंडा उत्तोलन आमंत्रित अतिथियों तथा स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने किया गया। कार्यक्रम में मार्च पास्ट का नेतृत्व कैप्टन अंकुर कानु ने किया। मार्च पास्ट का अभिवादन आमंत्रित अतिथि दुमदुमा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रफुल्ल मेधी ने ग्रहण किया। स्कूल के खेल प्रतियोगिता के पूर्व निकाले गए मशाल का नेतृत्व राष्ट्रीय खिलाड़ी विधालय के छात्रा मोनालिशा तांती ने किया तथा इसका सहयोग क्रीड़ा शिक्षक अनिल कुमार बोरा ने किया।इस मौके पर असम के चहेते गायक दिवंगत जूवीन गर्ग के सदाबहार मायावीनी गीत स्कुल के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इतिहासकार शिव कुमार दोहतीया, वरिष्ठ अतिथि वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन बरुआ व दिनेश गोयल, रुपाई जातीय विद्यालय के प्राचार्य शरद चंद्र सिरीगं फुकन, दुमदुमा बंगीया विद्यालय के प्रधानाध्यापक बबीता शर्मा ,दुमदुमा जातीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरभि मोरान, लर्नर्स हाई स्कूल के पिंटू शर्मा, मॉडर्न एकेडमी के पूर्व शिक्षिका अंजना गोगोई अरुणाचल प्रदेश के पूर्व कमिश्नर सुशील कुमार देउरी ,राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं वन विभाग के रेंजर विजय कुमार पात्र, वरिष्ठ शिक्षक जी एस देउरी, मॉडर्न एकेडमी के प्रधानाध्यापक अमूल्य बर्मन ,वरिष्ठ शिक्षक सुमित गोहाई, पत्रकार गोरखनाथ गुप्ता आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण स्कूल के प्राचार्य प्रभात बिकोमिया देउरी तथा सभा का संचालन नयन मणी तामुली एवं धन्यवाद भाषण अरुण नाथ ने दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल शिक्षक अनिल बोरा, मुनमुन देउरी सहित स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने सहयोग प्रदान किया।




















