फॉलो करें

विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में शिलचर में बराक पैरा गेम्स एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित 

22 Views
विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में सक्षम संस्था एवं पैरालिम्पिक एसोसिएशन काछार की पहल पर तथा डीडीआरसी काछार और डीएसए शिलचर के सहयोग से शिलचर में बराक पैरा गेम्स एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब ग्रेटर शिलचर और लायंस क्लब वैली व्यू ने सहयोग का हाथ बढ़ाया । उससे पहले सुबह सक्षम के प्रतिनिधियों ने शिलचर नगर निगम की आयुक्त से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें दिव्यांगजनों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने हेतु सभी सरकारी भवनों में बाधारहित अवसंरचना स्थापित करने की मांग की गई । आयुक्त महोदया ने सभी को आश्वस्त किया कि वे इस संबंध में शीघ्र ही कदम उठाएँगी ।
बराक पैरा स्पोर्ट्स में प्रतिभागी क्राच दौड़, व्हीलचेयर दौड़, शतरंज, क्रिकेट सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी दृढ़ता और प्रतिभा का परिचय दिया ।
दोपहर बाद मध्‍यशहर सांस्कृतिक सभागार में एक दिव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसमें जिला समाज कल्याण अधिकारी अंजलि कुमारी (ACS), डीएसए के सचिव अतनु भट्टाचार्य, सक्षम के अध्यक्ष जयजीत विश्वास, रोटरी ग्रेटर शिलचर के डॉ. रजत देव, मनोज जैन, देवज्योति घोष तथा लायंस क्लब वैली व्यू के संजीव राय सहित अन्य प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे । सभी ने दिव्यांगजनों के कल्याण एवं सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए ।
कार्यक्रम के अंत में दिव्यांग कलाकारों ने गीत और नृत्य प्रस्तुत किए । सभी को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए । इसी दिन दिव्यांगजनों को रेलवे कंसेशन संबंधी सेवा सुदीप पालचौधरी और विशाल चौधरी द्वारा प्रदान की । देशबंधु क्लब की ओर से पाँच व्यक्तियों को निरामया बीमा दिया गया । रोटरी ग्रेटर शिलचर की ओर से एक व्यक्ति को श्रवण मशीन प्रदान की गई।
अंत में सक्षम संस्था के पूर्वोत्तर भारत संयोजक डॉ. मिठुन राय के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सक्षम संस्था की ओर से उपस्थित थे — शिल्पी दास, बर्णाली गोस्वामी, वैभव देव, लिपिका दास, पायल बागची, रुद्राणी दास, राहुल नम:शूद्र, सुचेता चक्रवर्ती, पार्वती कैरी, रुपश्री दे सहित अन्य सदस्यगण ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल