फॉलो करें

हाथीछोड़ा मॉडल हाई स्कूल में विश्व दिव्यांग दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन

23 Views

प्रेरणा भारती — निहार कांति राय, उधारबंद:
बुधवार को हाथीछोड़ा मॉडल हाई स्कूल में विश्व दिव्यांग दिवस गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन बी.आर.पी (आईई) शेखुल इस्लाम लस्कर के नेतृत्व में किया हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत शैक्षिक रैली से हुई, जिसमें दिव्यांग छात्र-छात्राएँ, उनके अभिभावक तथा विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिका शामिल हुए। रैली के समापन पर खेलकूद प्रतियोगिता हुई।

पताका-उत्तोलन समारोह
मुख्य अतिथि एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष महेश सिंह ध्वजारोहण करते हैं। उनके साथ उपस्थित थे—

  • प्रधानाचार्य मदन चाषा,
  • बी.आर.पी (आईई) शेखुल इस्लाम लस्कर,
  • शिक्षिका सुल्ताना चौधरी

प्रतियोगितात्मक कार्यक्रम एवं जागरूकता सभा
दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके बाद एक जागरूकता सभा सम्पन्न हुई।
सभा का शुभारंभ मुख्य अतिथि महेश सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। साथ में उपस्थित रहे—

  • कछार जिला समग्र शिक्षा विभाग के डीपीओ (आईई/सीसीई) रमा रंजन नाथ,
  • डीपीओ (सीएम) डॉ. विद्युत देव चौधरी,
  • खंड प्रাথমিক শিক্ষা सम्मेलन के सचिव शंकर देव,
  • प्रधानाचार्य मदन चाषा,
  • बी.आर.पी (आईई) शेखुल इस्लाम

सभा को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को कभी भी उपेक्षित नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि उनमें अपार प्रतिभा छिपी रहती है। उनके प्रतिभा-विकास में शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा—

“इन बच्चों को समान अवसर, स्नेह, प्रेरणा और अधिकार प्रदान करना समाज की जिम्मेदारी है। उचित मार्गदर्शन मिलने पर ये बच्चे समाज में सम्मानजनक स्थान प्राप्त कर सकते हैं।”

संचालन और पुरस्कार वितरण
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शेखुल इस्लाम लस्कर और शिक्षिका सुल्ताना चौधरी ने संयुक्त रूप से किया।
अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल