कछार और हैलाकांडी जिले के 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग के बेरोज़गार युवक-युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सिलचर में एक माह का निःशुल्क वस्त्रचित्रकला एवं ड्रेस डिजाइनिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण शिलचर के पीडब्ल्यूडी रोड स्थित डीआरडीए भवन में शुरू होगा।
इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में एम्ब्रॉयडरी, बाटिक पेंटिंग, ड्रेस डिजाइनिंग और सिलाई जैसे चार अत्यंत मांग वाले कौशलों का समावेश किया गया है, जिससे प्रतिभागियों को व्यावहारिक एवं रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण प्राप्त होगा। प्रशिक्षण अवधि के दौरान छात्रों के पूर्ण आवास एवं भोजन की निःशुल्क व्यवस्था की गई है, जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के प्रशिक्षार्थियों के लिए एक बड़ी सुविधा है।
प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले प्रतिभागियों को एनएसक्यूएफ लेवल वस्त्रचित्रकला प्रमाण पत्र एवं ईडीपी (एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम) सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा, जो भविष्य में नौकरी, स्वरोजगार, सरकारी अनुदान एवं ऋण प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होगा।
इस प्रशिक्षण का आयोजन आरसेटी कछार, शिलचर द्वारा किया जा रहा है, जो पुलिस परेड ग्राउंड के निकट पीडब्ल्यूडी रोड स्थित डीआरडीए भवन में संचालित है। इच्छुक अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे 8 दिसंबर तक आरसेटी कछार पहुंचकर कौशल पंजीकरण (स्किल रजिस्ट्रेशन) पूर्ण कराएं।
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी मोबाइल नंबर 6001788576 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा अपना नाम, पता एवं मोबाइल नंबर लिखकर cacharrseti@gmail.com ई-मेल आईडी पर भी भेज सकते हैं।
पूरे जिले में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, क्योंकि यह पहल बेरोज़गार युवाओं के लिए आय के नए द्वार खोलने वाली साबित हो सकती है। यह कार्यक्रम भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय तथा राज्य सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की कौशल एवं उद्यमिता विकास योजना के अंतर्गत, लीड बैंक द्वारा संचालित आरसेटी के माध्यम से संचालित किया जा रहा है।




















